बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं पूर्व सीएम की बेटी आरुषि निशंक, फिल्म ‘तारिणी’ में निभाएंगी अहम भूमिका
देहरादून। दुनिया के सामुद्रिक सफर पर निकलीं नेवी की छह जांबाज महिला अफसरों पर आधारित फिल्म तारिणी से उत्तराखंड की मशहूर कथक नृत्यांगना आरुषि निशंक बालीवुड में डेब्यू करेंगी। आरुषि निशंक व लेखक कुमार विश्वास तारिणी के लेखन को पूरा करने में लगे हैं।