कन्नौज में सड़क दुर्घटना में मिनी पीजीआई सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत

कन्नौज। उत्तर प्रदेश के कन्नौज में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर तेज रफ्तार कर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस हादसे में मिनी पीजीआई सैफई में तैनात पांच चिकित्सकों की मौत हो गई। वहीं, मौके पर अधिकारी पहुंच चुके हैं। 

एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार स्कार्पियो डिवाइडर को तोड़कर दूसरी साइड जाकर पलट गई। हादसे में स्कार्पियो सवार पांच पीजी डॉक्टरों की मौत हो गई और एक जख्मी हो गया। घायल को राजकीय मेडिकल कालेज से सैफई मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने  मर्च्यूरी  में रख दिए हैं। एक शिनाख्त नहीं हो सकी है।

स्कॉर्पियों में छह लोग थे सवार

मुरादाबाद के बुद्ध विहार मझोला योजना नंबर चार, फेस-2, 9बी, 568 निवासी 39 वर्षीय डॉ. जयवीर सिंह पुत्र करण सिंह, आगरा के कमला नगर निवासी 29 वर्षीय डॉ. अनिरुद्ध पुत्र पवन कुमार वर्मा,  भदोही के संत रविदास नगर निवासी 40 वर्षीय डॉ. संतोष कुमार मोर्य पुत्र जीत नारायण मौर्य, कन्नौज के  मोचीपुर, तेरामल्लू निवासी 34 वर्षीय डॉ. अरुण कुमार पुत्र अंगद लाल, बरेली के बाईपास रोड निवासी 35 वर्षीय डॉ. नरदेव पुत्र राम लखन गंगवार समेत छह लोग स्कॉर्पियो से मंगलवार शाम को लखनऊ में दोस्त की शादी में शामिल होने गए थे।

बुधवार तड़के करीब तीन बजे स्कॉर्पियो से वापस सैफई मेडिकल कालेज जा रहे थे। तभी आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के 196 किलोमीटर प्वाइंट पर तिर्वा के सिकरोरी गांव के सामने स्कॉर्पियो किसी तरह से अनियंत्रित हो गई। डिवाइडर को तोड़कर दूसरी साइड जाकर सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। हादसे में सभी डॉक्टर जख्मी हो गए। घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

 

स्वजन को दी गई सूचना

वहां पर पांच डॉक्टरों को मृत घोषित कर दिया गया। डॉ जयवीर की हालत गंभीर होने से सैफई मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है। प्राचार्य डॉ सीपी पाल ने बताया कि शव मर्च्यूरी में रख दिए गए हैं। पुलिस ने स्वजन और सैफई मेडिकल कालेज प्रशासन को सूचना दे दी है। स्वजन आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.