गांव में ग्रामीण के घर में लगी आग, सभी सामान जलकर हुआ राख

स्थानीय संपादक / नारायणबगड़ चमोली। रविवार दोपहर लगभग दो बजे के करीब नारायणबगड़ कस्बे में किराए के मकान पर रह रहे धीरज सिंह पुत्र धर्म सिंह निवासी सनेड़ के कमरे में अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिससे कमरे में रखा सामान,बिस्तर,कपडे,बच्चों की पठन-पाठन की सामग्री और नकदी भी जलकर खाक हो गए हैं। बताया जा रहा है कि धीरज सिंह की पत्नी खाना खाने के बाद किसी काम से बाजार चली गई थी।

अपनी छतों पर धूप सेंक रहे पड़ोस के लोगों ने जब धीरजसिंह के कमरे से धुएं की लपटे देखी तो उन लोगों ने दूसरे पड़ोसियों को बुलाया और कमरे का दरवाजा तोड़कर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन तब तक कमरे में रखा सामान जलकर राख हो चुका था। सूचना दिए जाने पर तहसीलदार हरीशचंद्र पांडे, पुलिस चौकी प्रभारी नवीन नेगी मय फोर्स के मौके पर पहुंचे और नुकसान का जायजा लिया।

धीरजसिंह की पत्नी ऊषा देवी ने बताया कि उनका सारा सामान जल गया है,जिसमें कुछ नकदी भी थी। बताया कि उनका पति धीरजसिंह गैस एजेंसी की गाड़ी पर ड्राइवर की नौकरी करता है और वे लोग पिछले लगभग बीस वर्षों से इस कमरे में किराए पर परिवार के साथ रहते हैैं। स्थानीय पड़ोसियों ने शासन प्रशासन से इन लोगों के लिए आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की। इस मौके पर पड़ोसी प्रेमा बिष्ट,डोली बिष्ट,रणजीत सिंह राणा,धनसिंह,मनोज, कनिष्ठ उप प्रमुख देवेंद्र नेगी,विनोद मलेठा,रोशन मलेठा,शकुंतला देवी,हेमा देवी,प्रतिमा देवी,हिमानी,रानी,अंकित रौतेला, दीपक टम्टा, यशपाल सोनी आदि पड़ोसियों ने आग बुझाने में मदद की।

रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा

Leave A Reply

Your email address will not be published.