गुरुग्राम में फ्लैटों में चल रहे फर्जी कॉल सेंटरों का भंडाफोड़, 20 से ज्यादा संस्थानों पर की गई कार्रवाई
गुरुग्राम पुलिस ने अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए वेरिफिकेशन अभियान चलाया है। फ्लैटों और कोठियों में चल रहे फर्जी कॉल सेंटरों का भंडाफोड़ किया जा रहा है। पिछले एक साल में बिना सी-फार्म भरे 100 से ज्यादा विदेशी शहर में रहते पाए गए हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किरायेदारों और विदेशियों के बारे में जानकारी दें।
18 दिसंबर 2024 को उद्योग विहार फेस दो स्थित एक बिल्डिंग में फर्जी कॉल सेंटर से 18 आरोपित पकड़े गए थे
4 दिसंबर 2024 : सेक्टर 39 दुर्गा कॉलोनी स्थित मकान में चल रहा था कॉल सेंटर, संचालक समेत तीन आरोपित
19 नवंबर 2024 : सोहना की जीएलएस होम्स सोसायटी स्थित एक फ्लैट में कॉल सेंटर चला रहे नौ आरोपितों को पकड़ा गया, ये आरोपित आनलाइन गेम और सट्टा खिलाकर लोगों से ठगी करते थे
24 अगस्त 2024: सोहना के सेक्टर 33 फ्लोरा एवेन्यू सोसायटी के फ्लैट में फर्जी कॉल सेंटर पकड़ा, 20 आरोपित गिरफ्तार
6 जुलाई 2024: सेक्टर 49 आइटी पार्क स्थित बिल्डिंग के कार्यालस से फर्जी कॉल सेंटर पकड़ा, 17 गिरफ्तार
5 जुलाई 2024 : सेक्टर 55 स्थित मकान से फर्जी कॉल सेंटर पकड़ा गया, चार गिरफ्तार
27 अप्रैल 2024 : सेक्टर 31 स्थित मकान से तीन लोगों को पकड़ा गया, ये लोगों को फोन कर धोखाधड़ी करते थे
8 अप्रैल 2024 : सेक्टर 56 स्थित एक मकान से चार लोगों को पकड़ा गया, जों लोगों से धोखाधड़ी करते थे
बीते एक साल में बिना सी-फार्म भरे शहर में 100 से ज्यादा विदेशी रहत पाए गए। पिछले साल अगस्त में खेड़कीदौला स्थित दो सोसायटी से 20 फ्लैटों में 40 से ज्यादा विदेशी एक साथ रहते पाए गए थे।