फडणवीस ने चुनाव रिजल्ट सामने आने के बाद एक वीडियो पोस्ट किया था। पोस्ट में उन्होंने लिखा था, “बाज की असली उड़ान बाकी है.
वायरल हुई साल 2019 का वीडियो
वीडियो की शुरुआत साल 2019 के उस स्पीच से होती है जिसमें उन्होंने कहा था, मेरा पानी उतरते देख किनारे पर घर मत बना लेना, मै समंदर हूं, लौटकर वापस आऊंगा।” फडणवीस की यह बात सोशल मीडिया पर शनिवार को काफी वायरल हुई।
फडणवीस के परिवारवालों ने क्या कहा?
चुनाव परिणाम सामने आने के बाद देवेंद्र फडणवीस के परिवारवालों को पूरा भरोसा है कि वो सीएम बनेंगे। शनिवार को देवेंद्र फडणवीस की मां को भी पूरा भरोसा है कि उनका बेटा राज्य का अगला मुख्यमंत्री बनेगा। उनकी मां, सरिता फडणवीस ने कहा, “बेशक, वह मुख्यमंत्री बनेंगे। यह एक बड़ा दिन है क्योंकि मेरा बेटा राज्य में एक बड़ा नेता बन गया है। वह 24 घंटे कड़ी मेहनत कर रहा था। उसने ना खाने की परवाह की न सोने की परवाह की। वो सिर्फ प्रचार-प्रचार और प्रचार करता रहा।”
46 सीटों पर सिमटी महाविकास अघाड़ी
बात करें चुनाव रिजल्ट की तो भाजपा 132 सीटों पर जीतने में कामयाब रही। शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट 57 सीटों पर विजयी हुई। एनसीपी (अजित पवार गुट) 41 सीटें मिली। वहीं, महाविकास अघाड़ी दल को 46 सीटें मिली है।