ग्रेटर नोएडा में अपराधियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ ,अपराधियों ने पुलिस टीम पर कर दी फायरिंग
ग्रेटर नोएडा में अपराधियों और पुलिस के बीच तना तनी लगा हुआ रहता है। शहर की बिसरख पुलिस की शनिवार सुबह कार सवार अपराधियों से मुठभेड़ हो गई। पुलिस टीम ने पीछा कर कार को रोकने का प्रयास किया लेकिन कार चालक ने कार नहीं रोकी। इस दौरान अपराधियों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी।
वहीं, बीते शुक्रवार को शहर के बिसरख थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। ऐस सिटी गोल चक्कर के पास बैरियर लगाकर चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान एक सफेद रंग की टोयोटा अल्टिस कार आती दिखाई दी, जब पुलिस बल ने उसे रुकने का इशारा किया तो कार सवार व्यक्ति ने कार नहीं रोकी और तेजी से गाड़ी चलाने लगा।