जंगल से सड़क पर आए हाथी ने एक व्यक्ति को पटक-पटक कर मार डाला

ऋषिकेश: लक्ष्मण झूला-नीलकंठ मार्ग पर पटना वाटरफॉल के समीप शुक्रवार की अलसुबह जंगल से सड़क पर आए एक हाथी ने एक व्यक्ति को पटक कर मार डाला। हाथी ने वहां कुछ झोपड़ी नुमा दुकान और कार को भी क्षति पहुंचाई है। मृतक की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। थाना लक्ष्मण झूला क्षेत्र के अंतर्गत गरुड़ चट्टी चौकी से करीब दो किलोमीटर आगे नीलकंठ मार्ग पर पटना वाटर फाल के समीप यह घटना बताई गई है। सुबह करीब 6:30 बजे स्थानीय नागरिकों ने गरुड़ चट्टी पुलिस चौकी को सूचना दी कि वाटर फॉल के समीप हाथी ने एक व्यक्ति को मार दिया है।

थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद गुंसाई ने बताया कि पुलिस टीम ने सुबह चार बजे क्षेत्र में हाथी को सड़क पर घूमते देखा था। सावधानी बरसते हुए इस मार्ग पर जाने वाले वाहनों को रोक दिया गया था। पटना वाटरफॉल के समीप अक्सर सड़कों पर घूमने वाले एक व्यक्ति को हाथी ने पटक कर मार डाला। वन विभाग की टीम को सूचित किया गया है। राजाजी टाइगर रिजर्व क्षेत्र के अंतर्गत यह घटना बताई गई है। मृतक की उम्र करीब 35 वर्ष है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.