दारोगा समेत आठ पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान सोते मिले,एसएसपी ने सभी को निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दिए
पीआरवी पर तैनात दो दारोगा समेत आठ पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान सोते मिले। पीआरवी प्रभारी की जांच रिपोर्ट के बाद एसएसपी ने सभी को निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। पीआरवी पर तैनात पुलिसकर्मी लखनऊ से आने वाली कॉल रिसीव नहीं कर रहे थे जिस पर लखनऊ कंट्रोल रूम से जवाब मांगा गया। उसके बाद एसएसपी ने पीआरवी प्रभारी इंस्पेक्टर बलराम को मामले की जांच सौंप दी थी।