बॉलीवुड में छाई दून की चाहत, ‘द कश्मीर फाइल्स’ में आएंगी नज़र

देहरादून। बॉलीवुड की बहुचर्चित फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म की रिलीज रोकने को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी। कोर्ट ने इस याचिका को रद्द कर दिया है और फिल्म को रिलीज करने की अनुमति दे दी है।

गौरतलब है कि फ़िल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के ज्यादातर हिस्सों की शूटिंग मसूरी में की गई है। अभिनेता अनुपम खेर इस फ़िल्म में एक अलग लुक में नज़र आने वाले हैं। वहीं मिथुन चक्रवर्ती ने भी इस फ़िल्म में अहम किरदार निभाया है।

इस फ़िल्म की एक और खास बात है, इसमें देहरादून की बाल कलाकार चाहत सिंह राजावत ने भी अभिनय किया है। चाहत इस फ़िल्म में मिथुन चक्रवर्ती की बेटी के रोल में नज़र आएंगी। ‘द कश्मीर फाइल्स’ में किरदार निभाने वाली देहरादून की चाहत सिंह राजावत को अन्य फिल्मों में काम करने के ऑफर भी आ रहे हैं।

अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के साथ बाल कलाकार चाहत सिंह राजावत

‘द कश्मीर फाइल्स’ के साथ ही वे अभिनेता विक्रांत मैसी की फिल्म में भी नजर आएंगी। इस फ़िल्म की शूटिंग हाल ही में मसूरी एवँ उसके आसपास के इलाकों में की गई है।

इससे पूर्व निर्देशक विनीत मैथ्यू के निर्देशन में बनी अभिनेत्री तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी की फिल्म ‘हसीन दिलरूबा’ में बाल कलाकार चाहत सिंह राजावत ने छोटी बच्ची मुन्नी का किरदार निभाया था। उनके इस किरदार की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हुई थी।

वहीं बीते साल मई माह में रिलीज हुए मीत बर्दस के गीत बेदर्दी से प्यार.. में भी चाहत ने अभिनय किया था। इस गीत को मशहूर पार्श्व गायक जुबिन नौटियाल ने आवाज दी है।

बहरहाल दूनवासियों समेत अब सभी को इंतजार है शुक्रवार का, जब सभी लोग अपनी चहेती नन्ही कलाकार चाहत सिंह राजावत को एक बार फिर से बड़े पर्दे पर बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों संग अभिनय करते हुए देख पाएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.