रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज वर्चुअल माध्यम से 75 परियोजनाओं का उद्घाटन कर जनता को समर्पित करेंगे

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज सुबह 9:45 बजे वर्चुअल माध्यम से सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) की ओर से निर्मित 75 परियोजनाओं का उद्घाटन कर जनता को समर्पित करेंगे। इन महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में बीआरओ 66 आरसीसी के अधीन सिमली ग्वालदम रोड पर निर्मित तीन पुल भी शामिल हैं।

बीआरओ 66 आरसीसी गौचर के कमान अधिकारी मेजर शिवम अवस्थी ने बताया कि रक्षामंत्री सिमली-ग्वालदम राजमार्ग पर कुलसारी के नजदीक बने 50 मीटर स्पान पुल, थराली-ग्वालदम सड़क दोराहे के आसपास बने 40 मीटर बुसेरी पुल और लोल्टी में बने 35 मीटर स्पान पुल का वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ करेंगे। गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत भी वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहेंगे। जबकि थराली विधायक भूपालराम टम्टा और पूर्व विधायक मुन्नी देवी शाह कार्यक्रम में शामिल होंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.