कांग्रेस अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा पार्टी को मजबूत करने में जुट गए,जम्मू में डेरा डालकर नेताओं से कर रहे हैं मुलाकात
विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा पार्टी को मजबूत करने में जुट गए हैं। वह जम्मू में डेरा डाले हुए हैं और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं कार्यकर्ताओं से लगातार बैठकें कर रहे हैं। कर्रा का कहना है कि उनका मकसद पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करना है। वह हर एक से बात कर रहे हैं और उनकी बातों को सुन रहे हैं।
विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार के बाद करने नेताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए कर्रा ने एक सप्ताह से जम्मू में डेरा डाला हुआ है। कर्रा 25 नवंबर को जम्मू पहुंचे थे और 26 नवंबर को राजौरी के दौरे के बाद से अब तक जम्मू में ही हैं। लगातार बैठकों का सिलसिला जारी है।