केजरीवाल के खिलाफ केस फाइल करेंगे कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित, मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए ‘‘ नकदी’’(करोड़ों में) भेजने का लगाया आरोप
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे और कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित (Sandeep Dikshit) ने मंगलवार को कहा कि वह आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ केस फाइल करेंगे। उन्होंने पंजाब सरकार पर चुनाव से पहले मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए दिल्ली में ‘‘बड़ी मात्रा में नकदी’’(करोड़ों में) भेजने का भी आरोप लगाया है।