कांग्रेस ने वीर ग्राम प्रणाम यात्रा के तहत शहीद सैनानियों के गांवों में जाकर श्रद्धांजलि देते हुए उनके परिजनों को किया सम्मानित

स्थानीय संपादक / नारायणबगड़ चमोली। उत्तराखंड कांग्रेस का वीर ग्राम प्रणाम कार्यक्रम के तहत आज  विकासखंड के सिमली,भोलेनाथ व देवार गांवों में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक डॉ जीतराम,कांग्रेस के जिला अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह रावत,कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष गिरीश कंडवाल,खीमराम कोठियाल,न्याय पंचायत असेड़ सिमली अध्यक्ष जयपाल बुटोला आदि दर्जनों कार्यकर्ताओं ने शहीदों के ग्रामों में जाकर उन वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की जिन्होंने देश के लिए अपने प्राण निछावर किए हैं वह चाहे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हो या अन्य सैनिक गतिविधियों में शहीद हुए परिवारों को उन्होंने उनके परिजनों को भी फूल माला और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

इस इस अवसर पर क्षेत्र के लोगों ने कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष डॉक्टर जीतराम एवं कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सहित तमाम कांग्रेसी नेताओं का जोरदार स्वागत किया।आज सर्वप्रथम कांग्रेस जनों ने ग्राम सिमली में पहुंचकर कारगिल शहीद सतीश चंद्र सती व श्रीलंका में शहीद हुए अनुसूया सिंह एवं उसके बाद देवार गांव में पहुंचकर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी फतेसिंह बुटोला के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।इसी के साथ दीवार गांव में और सिमली गांव में शहीदों के परिजनों को शॉल उड़ाकर सम्मानित भी किया गया।देवार गांव में 85 वर्षीय बुजुर्ग महिला कमला देवी को भी इस अवसर पर फूल मालाओं से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक डॉ जीतराम ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस के स्थापना दिवस के 136 वर्ष पूरे होने के अवसर पर कांग्रेस ने वीर ग्राम प्रणाम कार्यक्रम का आयोजन लक्षित किया है और उन सभी ग्रामों में जाकर वीर शहीदों को हम नमन और श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसी के साथ उन्होंने भाजपा सरकार के तमाम जन विरोधी युवा विरोधी नीतियों को जमकर कोसा और कहा कि भाजपा सरकार में युवा बेरोजगार हो गए हैं तमाम सरकारी उपक्रमों को बेचकर निजीकरण को महत्व दिया जा रहा है जो कि कांग्रेस सरकार और कांग्रेस शासन में स्थापित किए गए सरकारी उपक्रमों को बेचा जा रहा है और यह काम भाजपा सरकार कर रही है।

उन्होंने जनता से अपील की भाजपा सरकार को विधानसभा चुनाव में आप जरूर जवाब देंगे और कांग्रेस को उत्तराखंड में सरकार बनाने का अवसर देंगे ताकि यहां के युवाओं को रोजगार मिल सके यहां के लोगों को सुविधाएं यहां की सड़कों की हालत हालात सुधर सके और जिन गांवों में आज भी सड़कें नही हैं वहां सड़के पहुंचाने का काम कर पाए इसके लिए जनता को अब कांग्रेस की सरकार उत्तराखंड में स्थापित करनी होगी। श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान सीडीएस विपिन रावत व शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन धारण किया गया।

इस अवसर पर सुरेन्द्र सिंह बुटोला,त्रिलोक सिंह,हर्षवर्धन, राहुल,योगेश चमोली, महिला मंगल दल अध्यक्ष पूनम देवी, महावीर सिंह, राजेन्द्र सिंह, रिंकी देवी, गीता देवी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कांग्रेस ब्लाक महामंत्री मोहन सिंह रावत ने किया।

रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा

Leave A Reply

Your email address will not be published.