बुलडोजर एक्शन पर CM Yogi का बड़ा बयान, दिया ये निर्देश

लखनऊ। लखनऊ के पंत नगर, खुर्रम नगर और अबरार नगर में रहने वाले लोगों के ल‍िए राहत भरी खबर है। मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ ने पंत नगर, खुर्रम नगर और अबरार नगर में कुकरैल नदी के किनारे बने मकानों को नहीं गिराने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा क‍ि मौजूदा 35 मीटर की चौड़ाई पर्याप्त है, इस सीमा के भीतर कोई भी संरचना प्रभावित नहीं होगी। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से यह जानकारी दी गई है।

कुकरैल नदी के उदगम स्थल अस्ती से लेकर गोमती नदी तक प्रवाह क्षेत्र में हुए अवैध निर्माण को ध्वस्त करने के आदेश सुप्रीम कोर्ट ने दिए हैं। एलडीए ने अकबरनगर प्रथम और द्वितीय के साथ भीखमपुर को ध्वस्त कर दिया था।

इसके बाद सिंचाई विभाग ने जिला प्रशासन के साथ संयुक्त टीम बनाकर पंतनगर, रहीमनगर, खुर्रमनगर, अबरार नगर और इंदप्रस्थ कालोनी का सर्वे किया था। सिंचाई विभाग ने कुकरैल नदी के प्रवाह क्षेत्र में आने वाले घरों पर लाल निशान लगाया, ज‍िसमें पांच मंजिला अपार्टमेंट सहित दो हजार घर कार्रवाई की जद में आ गए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.