सीएम योगी लखीमपुर के गोला पहुंचे, दिवंगत विधायक अरविंद गिरि के परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की

लखीमपुर, शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोला गोकर्ण नाथ के दिवंगत विधायक अरविंद गिरि के आवास पर पहुंचे। उन्होंने यहां करीब 25 मिनट तक का समय दिया और पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उनको संकट की इस घड़ी में ढांढस बंधाया। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने परिवार के एक-एक सदस्य से बात की और उनको कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार उनके साथ खड़ी है।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि विधायक अरविंद गिरि की कमी को पूरा नहीं किया जा सकता और यह पार्टी के लिए एक बड़ी क्षति है। लेकिन उनके सपनों को, उनके कार्यों को पार्टी प्राथमिकता से पूरा कराएगी। फिर चाहे उसमें गोला गोकर्णनाथ का कारीडोर हो या फिर स्वर्गीय राजेंद्र गिरि स्टेडियम के उच्चीकरण का मामला। इन सभी कार्यों को प्रदेश सरकार प्रमुखता से पूरा कराएगी।

मुख्यमंत्री ने विधायक के बेटे अमन, उनके बड़े भाई जनार्दन गिरि, पत्नी सुधा गिरि, भाई मोंटी गिरि से मुलाकात की और उनसे कहा कि उनको घबराने की कोई जरूरत नहीं है सरकार उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है।  इस मौके पर विधायक अरविंद के बड़े भाई जनार्दन ने बताया कि मुख्यमंत्री के आश्वासन से उन्हें बहुत बड़ा संबल मिला है और दुख की इस घड़ी का उनको सामना करने की ताकत मिली है।

इस मौके पर जिले के विधायक रोमी साहनी, कस्ता विधायक सौरभ सिंह सोनू धारा विधायक विनोद शंकर अवस्थी, श्रीनगर की विधायिका मंजू त्यागी, मोहम्मदी के विधायक लोकेंद्र बहादुर सिंह समेत तमाम अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

इससे पहले मुख्यमंत्री ने विधायक अरविंद की समाधि पर पुष्प अर्चन किया। परिवार से मुलाकात करने के बाद छोटी काशी के नाम से विख्यात पौराणिक शिव मंदिर में भी मत्था टेकने पहुंचे। मुख्यमंत्री का हेलीकाप्टर करीब 12:30 बजे लखीमपुर से लखनऊ के लिए रवाना हो गया।

सीएम के गोला आवागमन को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारियां पहले से कर ली थी। राजेंद्र गिरि स्मारक स्टेडियम में हेलीपैड बना दिया गया था। शुक्रवार को दोपहर एसपी संजीव सुमन, एएसपी अरुण कुमार सिंह, एसडीएम अनुराग सिंह, कोतवाली प्रभारी डीपी शुक्ला समेत पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों ने हेलीपैड का निरीक्षण किया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.