सीएम योगी दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर, स्वर्वेद मंदिर के शताब्दी वर्ष समारोह में पहुंचे
सीएम स्वर्वेद मंदिर के विहंगम योग के शताब्दी वर्ष समारोह में पहुंचे थे। इस दौरान जब मुख्यमंत्री ने मंच संभाला तो धर्म और सनातन पर वक्तव्य दिया जो सबके मन को छू गया। इन्होंने मंच से कहा कि बाबा विश्वनाथ की पावन धरा पर आयोजित इस कार्यक्रम के मौके पर सभी का अभिनंदन करता हूं। एक संत की साधना उनकी यौगिक साधना का सानिध्य प्राप्त हो रहा है। विहंगम योग से भारत के योग को जन जन तक पहुंचाने के लिए संकल्पित हो रहा है। पीएम ने स्वयं इसकी साधना की थी। एक संत सच्चा योगी देश और समाज की परिस्थितियो से हाथ पर हाथ रखकर चुप नहीं बैठ सकता । अपनी आध्यात्मिक साधना से देश को आजादी दिलाने वाले आंदोलन से सदादेव फल जी महाराज भी जुड़े। बोले पीएम कहते हैं हर काम देश के नाम। हमारा देश सुरक्षित है तो धर्म भी सुरक्षित है हमारा धर्म सुरक्षित है हम सुरक्षित हैं। जो भी कार्य हो मत और मजहब से उपर उठकर।