सीएम धामी पहुंचे विधानसभा, कुछ ही देर में उत्तराखंड विधानसभा सत्र की होगी शुरुआत

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राज्य विधानसभा पहुंच चुके हैं। कुछ ही देर में उत्तराखंड विधानसभा सत्र की शुरुआत होगी। विधानसभा में समान नागरिक संहिता विधेयक पेश किया जाएगा, जिसकी वजह से यह सत्र यादगार होने वाला है। भारत में पहली बार कोई राज्य सरकार राज्य विधानसभा में इस तरह का विधेयक प्रस्तुत करेगी।

सीएम ने विधानसभा अध्यक्ष से की मुलाकात

आज उत्तराखंड के लिए बड़ा खास दिन है। समान नागरिक संहिता के अलावा राज्य निर्माण आंदोलनकारियों व उनके आश्रितों को सरकारी सेवाओं में क्षैतिज आरक्षण विधेयक भी सदन में पारित हो सकता है। इस दौरान सीएम धामी ने विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी से शिष्टाचार मुलाकात की।

मुख्यमंत्री ने नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य से भी की मुलाकात

विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य से भी शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान सीएम ने नेता प्रतिपक्ष को शॉल पहनाया।

सीएम ने दिवंगत विधायक को दी श्रद्धांजलि

विधानसभा की कार्यवाही में हिस्सा लेने से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिवंगत विधायक सरवत करीम अंसारी को श्रद्धांजलि दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.