रिस्पना व बिंदाल कॉरिडोर के निर्माण में हो रही देरी पर सीएम धामी ने सख्त नाराजगी व्यक्त की,दिए सख्त निर्देश
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून एलिवेटेड कॉरिडोर की समीक्षा बैठक में रिस्पना व बिंदाल कॉरिडोर के निर्माण में हो रही देरी पर सख्त नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने अधिकारियों को यह कार्य जल्द शुरू करने के निर्देश दिए। इस परियोजना में रिस्पना नदी पर 11 किलोमीटर और बिंदाल नदी पर 15 किलोमीटर लंबे चार लेन एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण होना है।