मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नौ अक्टूबर को जीबीयू में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय अभिधम्म दिवस कार्यक्रम में हो सकते हैं शामिल

ग्रेटर नोएडा,  गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय (जीबीयू) के कुलाधिपति व प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नौ अक्टूबर को जीबीयू में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय अभिधम्म दिवस कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं।

बताया जा रहा है कि बुद्ध धर्म के अनुयायी करीब 20 देशों के प्रतिनिधि और राजदूत के कार्यक्रम में शामिल होने की संभावना है। राज्य सरकार के संस्कृति मंत्रालय के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जीबीयू प्रशासन के साथ जिला प्रशासन भी कार्यक्रम को सफल बनाने की तैयारियों में जुट गया है।

कई देशों के प्रतिनिधि रखेंगे अपनी राय

बता दें कि उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ ने 2017 में पहली विदेश यात्रा भी बुद्ध धर्म के अनुयायी म्यांमार ( वर्मा) की ही की थी। वहां वह एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न देशों के प्रतिनिधि और राजदूत अपनी राय रखेंगे।

कई देशों के छात्र आते हैं जीबीयू

गौरतलब है कि भगवान बुद्ध के नाम पर देश का इकलौता विश्वविद्यालय गौतमबुद्ध नगर जिले में हैं। प्रदेश के साथ देश के विभिन्न विश्वविद्यालय में बुद्ध स्टडीज की पढ़ाई होती है, लेकिन विदेशी छात्रों का सर्वाधिक रुझान गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय को लेकर है। वर्तमान में 15 देशों के छात्र बौद्ध स्टडीज के लिए प्रतिवर्ष गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय का रुख करते हैं।

क्या है अभिधम्म दिवस

अभिधम्म दिवस असल में बौद्ध भिक्षुओं के लिए तीन महीने की वर्षा वापसी (वर्षावास या वासा की समाप्ति का प्रतीक) है, जिसके दौरान वे एक स्थान पर रहते हैं और प्रार्थना करते हैं। अभिधम्म दिवस ज्यादातर उन देशों में मनाया जाता है, जहां अधिकांश आबादी बौद्ध धर्म की अनुयायी है। मान्यता के अनुसार, इसी दिन भगवान बुद्ध स्वर्ग से पृथ्वी पर वापस आए थे।

एनसीआर में बुद्धिस्ट का केंद्र हैं जीबीयू

एनसीआर में गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय बुद्धिस्ट का केंद्र है । बुद्ध स्टडीज का केंद्र का पूर्व में दिल्ली था, लेकिन गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में संचालित विभिन्न कोर्स, बुद्ध संकाय के साथ बौद्ध स्टडीज में बीए, एमए, पीएचडी,बौद्ध पर्यटन,पाली भाषा व साहित्य में डिप्लोमा सर्टिफिकेट कोर्स के कारण छात्रों में इसके प्रति रुझान अधिक है।

कई देशों के प्रतिनिधि हो सकते हैं शामिल

अंतरराष्ट्रीय अभिधम्म दिवस के मौके पर वियतनाम,लाओस,कंबोडिया,थाईलैंड,चीन, दक्षिण कोरिया,भूटान,ताइवान,रोमानिया, कोरिया, अफगानिस्तान,नेपाल,मंगोलिया, म्यांमार,श्रीलंका और अमेरिका के प्रतिनिधि शामिल हो सकते है। इन्हीं देशों छात्र सर्वाधिक गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में पढ़ाई करने के लिए आते है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.