मुख्यमंत्री धामी ने चारधाम के शीतकालीन प्रवास स्थलों की यात्रा की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश
मुख्यमंत्री धामी ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि चारधाम यात्रा में जिन चुनौतियों का सामना करना पड़ा और उनका उचित समाधान कैसे किया जा सकता है, इस पर सप्ताहभर में रिपोर्ट देना सुनिश्चित करें। उन्होंने चारधाम यात्रा मार्गों पर प्रमुख आबादी वाले क्षेत्रों व होटलों के आसपास सुव्यवस्थित पार्किंग बनाने, यात्रा को सुविधायुक्त बनाने और श्रद्धालुओं को हरसंभव सुविधा उपलब्ध कराने पर जोर दिया।
वोकल फार लोकल पर जोर देते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य में आने वाले आगंतुकों और गणमान्य जनों को सम्मान व उपहार में राज्य के स्थानीय उत्पाद ही भेंट किए जाएं। उन्होंने कहा कि इससे हमारे स्थानीय उत्पादों को व्यापक स्तर पर अलग पहचान मिलेगी।