ग्रामीण पर्यटन पर केंद्र सरकार का जोर, उत्तराखंड में ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 18 गांव लिए गए
उत्तराखंड में ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने 18 गांवों का चयन किया है। इन गांवों को आयुष वेलनेस कृषि विरासत जैसे क्षेत्रों में पर्यटन के लिए विकसित किया जाएगा। इन गांवों में होमस्टे की पहल को भी बढ़ावा दिया जाएगा। प्रथम चरण में इस मुहिम में 18 गांव लिए गए हैं। धीरे-धीरे इनकी संख्या बढ़ाई जाएगी।
पर्यटन की दृष्टि से चयनित उत्कृष्ट गांव
- जिला- गांव – क्षेत्र
- पिथौरागढ़- मदकोट – वेलनेस
- पिथौरागढ़- गुंजी – वाइब्रेंट विलेज
- अल्मोड़ा- माट (कसार देवी)- वेलनेस
- बागेश्वर -लिति -समुदाय आधारित कृषि व साहसिक
- चंपावत- श्यामताल व प्रेमनगर- वेलनेस व कृषि पर्यटन
- चमोली – घेस -कृषि व साहसिक
- चमोली- माणा – वाइब्रेंट विलेज व हस्तशिल्प
- नैनीताल – पियोरा – वेलनेस व हस्तशिल्प
- नैनीताल – छोटी हल्द्वानी (जिम कार्बेट गांव) – विरासत
- टिहरी – सौड़ – समुदाय आधारित व साहसिक
- पौड़ी – सिरसू -साहसिक
- उत्तरकाशी – जखोल – कृषि व साहसिक
- उत्तरकाशी – बगोरी- वाइब्रेंट विलेज
- देहरादून- लाखामंडल – विरासत, अध्यात्म व वेलनेस
- देहरादून- थानो – वेलनेस
- रुद्रप्रयाग- घिमतोली – अध्यात्म व वेलनेस
- रुद्रप्रयाग – सारी -वेलनेस व साहसिक