खुद को रिश्तेदार बताकर बुजुर्ग से हड़पे 55 हजार रुपये

देहरादून। खुद को रिश्तेदार बताकर शातिर ने बुजुर्ग से 55 हजार रुपये हड़प लिए। पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शिकायतकर्ता पटेलनगर निवासी अशोक कुमार ने बताया कि 16 फरवरी को उन्हें एक अज्ञात नंबर से फोन आया। आरोपित ने खुद को उनका रिश्तेदार बताया और कहा कि किसी व्यक्ति ने उनके 35 हजार रुपये देने हैं, जिसे आप अपने खाते में डलवा लें।

जब वह देहरादून आएगा तो वह धनराशि ले लेगा। कुछ देर बाद आरोपित ने फिर फोन किया और बुजुर्ग से 55 हजार रुपये इस शर्त पर अपने खाते में मंगवा लिए कि जिस व्यक्ति ने उनके रुपये देने हैं वह पूरी धनराशि उनके खाते में डाल देगा। 55 हजार रुपये आरोपित के खाते में डालने के बाद उन्हें ठगी का एहसास हुआ। इसके बाद उन्होंने साइबर थाने में तहरीर दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.