दिल्ली में की गयी निर्दयी हत्या, सीट पर खाना गिराने के आरोप में बस में एक शख्स की पीट-पीट कर दी हत्या
दिल्ली के बवान इलाके में एक रसोइये की बस में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। बस ड्राइवर और उसके दो सहयोगियों ने रसोइए के प्राइवेट पार्ट में लोहे की रॉड डाल दी। घटना के बाद जब मनोज बेहोश हो गया तब तीनों ने उसे बवाना फ्लाईओवर के पास फेंक दिया और फरार हो गए। मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “काम खत्म करने के बाद उन्होंने कुछ बचा हुआ खाना पैक किया और बस में चढ़ गए। यात्रा के दौरान गलती से कुछ खाना सीट पर गिर गया, जिससे ड्राइवर और उसके सहयोगी नाराज हो गए।”