21 सालों से लूट रहें, हम सबको एकजुट होकर उत्तराखंड नवनिर्माण करना है-कर्नल कोठियाल

बीएसएनके न्यूज संवाददाता / रुद्रप्रयाग डेस्क। आम आदमी पार्टी की रोजगार गारंटी यात्रा आज केदारनाथ विधानसभा पहुंची। केदारनाथ विधानसभा के गुप्तकाशी पहुंचने पर कर्नल कोठियाल का स्थानीय लोगों और आप कार्यकर्ताओं ने जोरदार और भव्य स्वागत किया। गुप्तकाशी में कर्नल कोठियाल का फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया गया और इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी भी की। इसके बाद कर्नल कोठियाल ने सबसे पहले बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर में जाकर मत्था टेका और भगवान के दर्शन करते हुए उत्तराखंड नवनिर्माण और सभी संकल्पों को पूरा करना का उनसे आशीर्वाद  लिया ।

केदारनाथ विधानसभा में गुप्तकाशी से रोजगार गारंटी यात्रा की शुरुवात हुई। कर्नल कोठियाल और केदारनाथ विधानसभा प्रभारी सुंमत तिवारी दोनों ही रैली के दौरान रथ पर सवार हुए और उनके साथ सैकडों आप कार्यकर्ता रैली में मौजूद रहे। रैली के बाजार से निकलने पर गुप्तकाशी की स्थानीय जनता भी इस दौरान कर्नल कोठियाल को स्वागत करती नजर आई। सारा गुप्तकाशी बाजार तिरंगों और आप के झंडों से पटा हुआ नजर आ रहा था। एक ओर कर्नल कोठियाल और दूसरी ओर जनता का अपार जनसमर्थन यह बताने के लिए काफी था कि जनता अब बदलाव चहती है। जनता कांग्रेस और बीजेपी से तंग आ चुकी है। कर्नल कोठियाल की इस रथ यात्रा के दौरान स्थानीय युवा,महिलाएं और बुजुर्गों का अपार प्यार मिलता नजर आ रहा था। इस दौरान कई जगह रथ से उतरकर कर्नल कोठियाल ने पदयात्रा भी निकाली और जनसंपर्क भी किया। इस दौरान उन्हें भी जनता का अपार समर्थन मिला ।

आप की रोजगार गारंटी यात्रा को केदारनाथ में मिला अपार समर्थन,रैली में युवाओं और मातृ शक्ति की भारी तादात रही मौजूद

गाजे बाजों के साथ और स्थानीय लोगों का समर्थन मिलना इस बात की तस्दीक कर रहा था कि जनता अब पूरी तरह बदलाव के मूड है और उन्हें कर्नल कोठियाल से ढेरों उम्मीदें भी हैं क्योंकि यहां की जनता ने केदार आपदा में कर्नल कोठियाल का जुनून और लगन देखी है कि कैसे 2013 में आई आपदा के दौरान कर्नल और उनकी टीम ने वो कर दिखाया जो किसी के सोच से बाहर की बात है। सैकडों की संख्या में मौजूद जत्थे के साथ कर्नल कोठियाल का काफिला गुप्तकाशी के मुख्य बाजार पहुंचा जहां उन्होंने वहां मौजूद विशाल रोजगार सभा को संबोधित किया ।

आज फिर वही तारीख 1 दिसंबर,फिर केदारनाथ आया हूं,केदारनाथ पुनर्निर्माण किया,अब उत्तराखंड नवनिर्माण करेंगे

वहां मौजूद विशाल रोजगार सभा को संबोधित करते हुए कर्नल कोठियाल ने कहा, आपदा के बाद 1 दिसंबर को केदारघाटी में आने का मौका मिला जब केदारनाथ पुननिर्माण में यहां आया, और आज फिर वही तारीख है जब मैं यहा आया हूं। उन्होंने कहा कि उस दौरान जिस भी घर में हम गए तो कई लोगों के घरों में मातम छाया हुआ था लेकिन यहां के लोग बडे ही धन्य हैं जिन्होंने उस दौरान भी हमारे साथ नया रास्ता ढूंढने के लिए अपने ही गांव के कुछ युवाओ को भेजा और उन्ही लोगों ने हमे केदार बाबा के दर्शन कराए। उस समय का मंजर भयावाह था उस समय मैं ने केदारनाथ को करीब से जाना । उन्होंने कहा कि वहां तीन साल काम करने के बाद बाबा केदार का आशीर्वाद मुझे मिला और मैंने सीखा कि उत्तराखंड के लडके ,लडकियां,महिलाएं ,बुजुर्ग,एक्स सर्विस मैन का साथ मिले तो कोई भी काम मुश्किल नहीं है।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड मे हर काम मुमकिन है। केदार आपदा सरकार ने कहा था कि 5 साल यात्रा रोक दो लेकिन हमने कडी मेहनत करते हुए पुननिर्माण कार्य किए। और तब हमें यह बात समझ में आई कि ऐसा कोई काम नहीं जो नामुमकिन हो और फिर हमने अपने कदम आगे बडाते हुए अपना पहला कैंप यूथ फाउंडेशन का गुप्काशी में कैंप खोला। यहीं से मुझे दुनिया की सबसे बडी यात्रा नंदा देवी राज जात में भाग लेते हुए काम का सौभाग्य मिला। उन्होंने कहा कि यहां आकर मुझे तीर्थ पुरोहितों के साथ पंडा समाज के लोगों के साथ मिलने का मौका मिला। उन्होंने कहा कि आज बहुत बडे संघर्ष के बाद तीर्थ पुरोहितों की जीत हुई है। उनके संघर्ष के आगे राज्य सरकार को झुकते हुए देवस्थानम बोर्ड भंग करना पडा। उन्होंने कहा कि सरकार कितने भी आपराधिक फैसले ले ले लेकिन लोकतंत्र की आवाज को कोई नहीं दबा सकता। और देवस्थानम बोर्ड उसका उदाहरण है।

आज बहुत खुशी तीर्थ पुरोहितों की मेहनत और संघर्ष रंग लाया,आप हमेशा तीर्थ पुरोहितों के साथ खड़ी

उन्होंने आगे कहा कि आज बहुत खुशी है कि तीर्थ पुरोहितों की मेहनत रंग लाई और ये सबके लिए बहुत बडी सीख है। उन्होंने कहा कि मेरी मां मेरी प्रेरणा है जिन्होंने मुझे समाजसेवा की प्रेरणा दी और मैने जाना कि अगर समाज को सुधारना है तो राजनीति में जाना ही पडेगा। उन्हेांने कहा कि केदारनाथ बाबा के माध्यम से मैं कांग्रेस बीजेपी के सभी मंत्रियों और नेताओं को जानता हूं। लेकिन मैं कभी राजनीति में नहीं आया। पर अब जब मैं देखता हूं कि बीते 21 सालों में प्रदेश की जनता के साथ दोनों ही दलों ने प्रदेश के साथ छल किया है। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस और बीजेपी ने प्रदेश की महिलाओं ,युवाओं और जनता को ठगने का काम किया है। इसलिए मैंने कभी ऐसे दलों की ओर रुख नहीं किया और ऐसा किया होता तो मेरा राजनीति में आने का उद्देश्य ही खत्म हो जाता ।

जनता से पूछा,आप ही बताएं गुप्तकाशी में कुछ किया है,अगर नहीं तो ऐसी सरकारों को उखाड़ फेंको

उन्होंने आगे कहा कि आप पार्टी 9 साल पहले अस्तित्व मे आई और इन 9 सालों में तीन बार सरकार बनाई। आंदोलन से निकली इस पार्टी ने इन 9 सालों में दिल्ली को बदलकर रख दिया स्वास्थय,शिक्षा,बिजली,पानी,रोजगार,हर पहलू पर दिल्ली सरकार ने ध्यान दिया। यही वजह है कि दिल्ली की जनता ने तीन तीन बार अरविंद केजरीवाल को वहां का मुख्यमंत्री बनाया और कांग्रेस बीजेपी का सूपडा ही साफ कर दिया। उन्होंने आगे कहा कि समाज की जरुरतों को परखना मैंने सीख लिया है। जो उम्मीदों का उत्तराखंड बनना चाहिए था वो आजतक नहीं बन पाया है। उन्होंने जनता से पूछा कि आप ही बताएये कि गुप्तकाशी मे अच्छे स्कूल,अच्छे अस्पताल हैं क्या। राज्य सरकार ने आखिर यहां की जनता को क्या सुविधाएं दी हैं। उन्होंने आगे पानी का एक बिल दिखाते हुए कहा कि यहां पानी मुफ्त होने के बावजूद एक परिवार का चार महीना का पानी बिल 3445 आया है। यही कारनामे उत्तराखंड सरकार के हैं तो जनता ही बताए कि ये सरकार कैसे अच्छी हो सकती है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार अपने सरकारी स्कूलों में ऐसी सुविधाएं दे रही है कि वहां के गरीब बच्चे भी मुफ्त कोचिंग लेते हुए नीट और अन्य इम्तेहान पास कर रहे हैं। दिल्ली में लोगों का स्वास्थय पर लाखों का खर्च भी सरकार उठाती है। उन्होंने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस सरकार मे किसी भी बेरोजगार को नौकरी नहीं मिली। 55 हजार पदों पर वैकेंसी होने पर भी एक भी सरकारी नौकरी सरकार ने बेरोजगारों को नहीं दी। सरकार से हमने पांच काम गिनाने का कहा था लेकिन सरकार वो भी नहीं गिना पाई और सरकार ने अपना जीरो वर्क मुख्यमंत्री ही बदल डाला। और फिर दूसरे मुख्यमंत्री को भी बदलते हुए तीसरा मुख्यमंत्री बनाया । नए मुख्यमंत्री से सभी को उम्मीदों थी लेकिन उनके आने से भी कुछ नहीं हुआ। वो जनता की उम्मीदों खरा नहीं उतर पाए। देवस्थानम बोर्ड,भ्रष्टाचार,रोजगार हर मुददे पर मुख्यमंत्री कुछ नहीं कर पाए।

जनता पुष्कर धामी को कह रही,अब तो कुछ कर धामी

उन्होंने जोशीमठ का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां की महिलांए सीएम के लिए कहती हैं कि रोजगार पर कुछ कर धामी ,स्कूली शिक्षा पर कुछ कर धामी,स्वास्थय पर कुछ कर धामी,युवाओं का भविष्य कुछ कर धामी। यानि कि मुख्यमंत्री कुछ नहीं कर रहे हैं और पूरा देश आज उत्तराखंड को देख रहा है उनके मुख्यमंत्री को देख रहा है जो कुछ नहीं कर रहा है।

डेपुटेशन पर राजनीति में आया हूं,बदलाव करके वापिस चला जाऊंगा

उन्होंने आगे कहा कि स्कूली शिक्षा,महिला सशक्तिकरण,मुफ्त बिजली सब कुछ हमारी सरकार ने दिल्ली मे कर के दिखाया है लेकिन उत्तराखंड को आज इन पार्टियों ने डूबता जहाज बना दिया है। अब हम सबको मिलकर बच्चों के भविष्य को एकजुट होना होगा। और अगर हमने ऐसा नहीं किया तो हमें पाप लगेगा। उन्होंने कहा कि मैं डैप्यूटेशन पर राजनीति में आया हूं आप पार्टी के साथ ताकि बदलाव हो सके। उन्होंने कहा कि दोनों दलों ने एक गेम बना रखा है। ए टीम बी टीम सी टीम,कांग्रेस की ए टीम है बीजेपी की बी टीम है लेकिन आप पार्टी जनता की ए टीम और आम जनता की आवाज है।

इसके बाद आप की रोजगार गारंटी यात्रा ऊखीमठ बाजार पहुंची जहां उन्होंने रैली निकाल कर जनसंपर्क किया और आप की नीतियों को देखते हुए उत्तराखंड नवनिर्माण में आप का साथ देने की अपील की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.