महाकुम्भ में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने के साथ रोडवेज बसों की बढ़ी मांग,150 बसें श्रद्धालुओं को लेकर भेजी
Maha Kumbh 2025 में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने के साथ ही रोडवेज बसों की मांग में भी इजाफा हो रहा है। गोरखपुर परिक्षेत्र से प्रयागराज के लिए 134 महाकुंभ स्पेशल बसें भेजी गई हैं। वसंत पंचमी स्नान के बाद श्रद्धालुओं को वापस लाने के लिए 180 अनुबंधित बसें भी भेजी गई थीं। शनिवार को भी 150 बसें श्रद्धालुओं को लेकर भेजी जाएंगी।
दरअसल, वसंत पंचमी तक गोरखपुर परिक्षेत्र के 38 प्वाइंटों से होकर पौष पूर्णिमा से 2300 महाकुंभ स्पेशल बसें चलाई गई हैं। हालांकि, मौनी अमावस्या स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने पर करीब एक हजार बसें प्रयागराज में ही फंस गईं। बसों का संचालन बाधित होने से श्रद्धालु भी महाकुंभ से बाहर नहीं निकल पाए।