अखिलेश यादव ने दावा किया,आवास के नीचे भी एक ‘शिवलिंग’ मौजूद, BJP ने दिया जवाब
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दावा किया था कि मुख्यमंत्री आवास के नीचे भी एक शिवलिंग है। इसलिए प्रदेश के तमाम धार्मिक स्थलों पर खोदाई के साथ मुख्यमंत्री आवास की भी खोदाई करके शिवलिंग को बाहर निकालना चाहिए। अखिलेश यादव के इस बयान पर योगी सरकार के मंत्री ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को शिवलिंग से इतनी परेशानी क्यों है।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दावा किया था कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आधिकारिक आवास के नीचे भी एक ‘शिवलिंग’ मौजूद है। इसकी भी खुदाई कराई जानी चाहिए। अखिलेश यादव का ये बयान ऐसे वक्त आया है जब संभल में एक प्राचीन बावड़ी की खुदाई को लेकर विवाद गरमा गया है। वहीं अखिलेश यादव के इस बयान के बसाद बीजेपी ने पलटवार किया है।