अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने डीएवी पीजी कालेज छात्र संघ चुनाव में रैली निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया

देहरादून : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने डीएवी पीजी कालेज छात्र संघ चुनाव में रैली निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया।

अभाविप के प्रत्याशियों की रैली सुभाष रोड के लार्ड वेंकटेश्वर वेडिंग प्वाइंट से डीएवी करनपुर तक निकाली गई। रैली में संगठन के समर्थक छात्र-छात्राओं ने अबीर-गुलाल उड़ाया और अध्यक्ष पद के दावेदार दयाल बिष्ट जिंदाबाद के नारे लगाए।

रैली में डीएवी कालेज से छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद के दावेदार दयाल बिष्ट के अलावा उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार वाशु वशिष्ट शर्मा, कोषाध्यक्ष के दावेदार विविधा चौहान, सहसचिव के दावेदार मान्यक नेगी, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि की दावेदार भव्या ने अपने-अपने पक्ष में वोट की अपील की।

ढोल-नगाड़ों के साथ प्रत्याशियों का स्वागत किया

रैली करीब एक घंटे बाद डीएवी पीजी कालेज पहुंची। यहां ढोल-नगाड़ों के साथ प्रत्याशियों का स्वागत किया गया। इसके बाद सभी प्रत्याशियों ने डीएवी पीजी कालेज मैदान में छात्र-छात्राओं को संबोधित किया और अपनी प्राथमिकताएं गिनाईं।

दौरान अभाविप के क्षेत्रीय संगठन मंत्री मनोज नीखरा, प्रांत संगठन मंत्री प्रदीप शेखावत, संकेत नौटियाल, ओम कक्कड़, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष जितेंद्र रावत, आशीष बहुगुणा, अंशुल चावला, सौरभ थपलियाल, आशीष रावत, पारस गोयल, राकेश नेगी, राहुल लारा, शुभम सेमल्टी, जितेंद्र बिष्ट, निखिल शर्मा, विभाग संगठन मंत्री नागेंद्र बिष्ट, सागर तोमर, किरन कठायत आदि उपस्थित रहे।

रायपुर कालेज में सभी पदों पर सीधा मुकाबला

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता रायपुर में नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद छह पदों पर 12 उम्मीदवार मैदान में हैं। यहां सभी पदों पर सीधा मुकाबला है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रो. सतीश प्रसाद ने बताया कि नामांकन की प्रक्रिया दोपहर तीन बजे तक चली।

उन्होंने बताया कि प्रक्रिया में लिंगदोह समिति की सिफारिशों का पालन किया गया। बुधवार को नामांकन पत्रों की जांच के बाद अंतिम सूची जारी की जाएगी।

इस दौरान महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. वंदना शर्मा ने बताया कि समस्त प्रत्याशियों के नामांकन प्रपत्र की जांच के लिए अलग टीम गठित की गई है। लिंगदोह समिति की सिफारिशों का पूर्णतया पालन करने वाले अभ्यर्थियों को ही चुनाव लड़ने की अनुमति दी जाएगी।

यह हैं उम्मीदवार

  • अध्यक्ष : कुलदीप सिंह एवं शशांक सिंह
  • उपाध्यक्ष : राहुल नेगी व कुमारी वंशिका
  • सचिव : नंदन सिंह गौनिया एवं राहुल गौड़
  • सह सचिव : आदित्य चौहान व श्रेया शर्मा
  • कोषाध्यक्ष : खुशबू थापा व कुमारी शिवानी
  • विवि प्रतिनिधि : पवन मैंदोली व उदित मौर्य

एसजीआरआर पीजी कालेज में छह पदों पर 13 प्रत्याशी मैदान में

श्री गुरु राम राय पीजी कालेज में छात्र संघ चुनाव की स्थिति स्पष्ट हो गई है। यहां सहसचिव पद को छोड़कर सभी पांच सीटों पर सीधा मुकाबला होगा। सहसचिव पद पर त्रिकोणीय मुकाबला होगा। मुख्य चुनाव अधिकारी डा. संदीप नेगी ने बताया कि मंगलवार को प्राप्त नामांकन की सूची को प्रकाशित किया गया है।

छह पदों पर 13 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। छात्र-छात्राओं को चुनाव के दौरान लिंगदोह की सिफारिशों के अनुरूप छात्र संघ चुनाव के नियमों का कड़ाई से पालन करने को कहा गया है। कालेज की प्राचार्य डा. मधु डी सिंह ने छात्र-छात्राओं से अपील की कि वे छात्र संघ चुनाव के लिए शांतिपूर्ण ढंग से प्रतिभाग करें।

यह हैं उम्मीदवार

  • अध्यक्ष : पार्थ जुयाल व कुसुमलता सेमवाल
  • उपाध्यक्ष : आशीष सिंह व ज्योति कुमारी
  • सचिव : नितिन चौहान व अनिरुद्ध सिंह
  • सहसचिव : मनीजीत सिंह, हमजा यासीन व विपाशा
  • कोषाध्यक्ष : इरम फातिमा व शबनम अंसारी
  • विवि प्रतिनिधि : बलबीर कुंवर व हरजोत सिंह

एनएसयूआइ प्रत्याशी अंकित बिष्ट को मोबाइल संदेश का सहारा

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआइ) से डीएवी पीजी कालेज में अध्यक्ष पद के दावेदार अंकित बिष्ट ने इंटरनेट मीडिया का सहारा लेकर अपना प्रचार शुरू कर दिया है। बुधवार को शहर में कई नागरिकों के मोबाइल पर काल आ रही है कि मैं अंकित बिष्ट डीएवी पीजी कालेज से छात्र संघ अध्यक्ष पद का दावेदार हूं। मुझे वोट देकर डीएवी कालेज छात्र संघ को सशक्त बनाएं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.