अभिनेता सैफ अली खान पर हुआ चाकू से हमला, एक्टर के घर में घुस आए चोर
अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) इस वक्त लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं। आधी रात में अभिनेता के घर में उन पर चोरों ने चाकू से हमला कर दिया। बांद्रा पुलिस इस मामले की पूरी छानबीन कर रही है और उस शख्स को ढूंढ रही है। क्या है ये पूरा मामला और कहां रहते हैं सैफ अली खान चलिए जानते हैं डिटेल्स
पुलिस के बयान के मुताबिक, जब चोर घर में घुसा तो उसे घर में काम करने वाली एक केयरटेकर ने देख लिया, जिसके बाद दोनों के बीच में बहस छिड़ गई। जब सैफ अली खान बीच में आए, तो लुटेरे ने एक्टर पर ही चाकू से वार कर दिया।
इस खबर पर लगातार हमारे मुंबई संवाददाता की नजर बनी हुई है। आगे की अपडेट जागरण डिजिटल आपको देता रहेगा।