उत्तराखंड के टिहरी में एक्रो चैपिंशनशिप चल रही है,विदेशी और देश के पायलट प्रतिभाग कर रहे
टिहरी में चार दिवसीय एक्रो पैराग्लाइडिंग चैंपियनशिप शुरू हो गई है। इस रोमांचक आयोजन में करीब 30 विदेशी पायलट और 150 से अधिक भारतीय पायलट भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता में टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने भी हिस्सा लिया। पर्यटन अधिकारी एसएस राणा के अनुसार उत्तराखंड पर्यटन विभाग इसका आयोजन कर रहा है। कोटीकालोनी और नई टिहरी के समीपवर्ती कुट्ठा गांव से कोटीकालोनी तक पैराग्लाइडिंग की जाएगी।