आप मसूरी विधानसभा प्रभारी श्याम बोहरा ने कार्यकर्ताओ संग की समीक्षा बैठक

बीएसएनके न्यूज / देहरादून डेस्क। आम आदमी पार्टी के मसूरी विधानसभा कार्यालय में श्याम बोहरा द्वारा अरविंद केजरीवाल के 3 जनवरी को देहरादून विजिट पर एक समीक्षा बैठक की गई। इस समीक्षा बैठक में मसूरी विधानसभा के सभी कार्यकर्ताओं को उनकी जिम्मेदारियां तय की गई। मसूरी विधानसभा प्रभारी श्याम बोहरा ने अपने सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी पूरे तन मन से आम आदमी पार्टी द्वारा तय की गई नीतियों पर चलेंगे एवं 2022 के विधानसभा चुनाव में विजयी होंगे।

उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को जनहित के कार्यों के लिए हर वक्त तैयार रहने के लिए कहा एवं अरविंद केजरीवाल का 3 जनवरी के जो देहरादून का दौरा है। उसमें हर तरह से सहयोग देने के लिए कहा,उन्होंने कहा कि 3 जनवरी को हम मसूरी विधानसभा क्षेत्र से अधिक से अधिक संख्या में लोगों को लेकर रैली में पहुंचेंगे।

इस कार्यक्रम में मसूरी विधानसभा क्षेत्र के सुदेश सैनी,कविता क्षेत्री,विनीता क्षेत्री,मधु क्षेत्री,यामिनी सिंह आले,संजय क्षेत्री, गौरव उनियाल , दुर्गा गुरुंग, रवि कार्की, महेश बोहरा,दिल कुमारी,राजेश कुमार आले,नंदा मल्ल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.