नहाते हुए युवक डूबा, एसडीआरएफ ने किया शव बरामद
देहरादून। गुनियाल गांव के पास नहाते हुए नदी में डूबने से युवक की मौत हो गई। वह दोस्तों के साथ घूमने गया था। राजपुर थाना पुलिस व एसडीआरएफ टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद युवक का शव बरामद कर लिया है।
नदी-नालों के आसपास जाने से बचें
एसडीआरएफ के कमांडेंट मणिकांत मिश्रा ने कहा कि मानसून सीजन में बरसात के चलते अचानक नदी नाले उफान पर आ जाते हैं। उन्होंने आमजन से अपील की है कि नदी और नालों में जाने से बचें। इसके अलावा वाहनों को नदी, घाट, नहर, बाढ़ एवं भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों के आसपास पार्क न करें।