छत्रपति संभाजी महाराज पर आधारित ‘छावा’ ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर मचा रही धमाल
छत्रपति संभाजी महाराज पर आधारित फिल्म छावा (Chhaava Worldwide Collection) 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म की लिस्ट में शुमार हो गई है। 30 करोड़ रुपये से ओपनिंग करने वाली छावा का वर्ल्डवाइड भी खूब धमाका देखने को मिल रहा है। मात्र तीन दिन के अंदर छावा ने वर्ल्डवइड कमाई का जादुई आंकड़ा छू लिया है। जानिए इस बारे में।
- पहले दिन – 33.10 करोड़
- दूसरे दिन – 39.30 करोड़
- तीसरे दिन – 49.03 करोड़