ट्रंप के टैरिफ से (US Tariff Reciprocity) का भारतीय निर्यात (Indian Exports) पर पड़ेगा काफी कम प्रभाव
SBI की एक रिपोर्ट के मुताबिक अगर अमेरिका 15-20 फीसदी की उच्च टैरिफ दरें लागू भी करता है तो भी भारतीय निर्यात पर इसका कुल प्रभाव सिर्फ 3-3.5 फीसदी तक सीमित रहेगा। रिपोर्ट का कहना है कि भारत इस प्रभाव को निर्यात विविधीकरण (Export Diversification) मूल्य संवर्धन (Value Addition) और नए व्यापार मार्गों (New Trade Routes) की खोज के संतुलित कर सकता है।
- 2018: 2.72%
- 2021: 3.91%
- 2022: 3.83% (थोड़ी गिरावट)
- 2018: 11.59%
- 2022: 15.30% (तेज वृद्धि)
अमेरिकी उत्पादों पर टैरिफ बढ़ाने के पीछे कई कारण है। भारत आक्रामक व्यापार नीति (Assertive Trade Policy) पर चल रहा है, जो व्यापार संतुलन (Trade Balance) बनाने और घरेलू उद्योगों (Domestic Industries) की सुरक्षा पर केंद्रित है।