राशिद अल्वी बोले दिल्ली में कांग्रेस को सिर्फ 6 प्रतिशत वोट मिले,कांग्रेस की वजह से भाजपा की हुई जीत
Delhi Chunav 2025 कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राशिद अल्वी ने कहा कि दिल्ली चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने गठबंधन की होती तो नतीजा ऐसा नहीं होता। अल्वी ने कांग्रेस हाईकमान को नसीहत देते हुए कहा कि भाजपा की जीत से मुस्लिम समुदाय के बीच चिंता है। राशिद अल्वी ने कहा कि कांग्रेस की वजह से ही भाजपा जीत गई।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि लीडरशिप को यह सोचना चाहिए कि दिल्ली चुनाव में हमें सिर्फ 6 प्रतिशत वोट ही क्यों मिले।