गोरखपुर में पांच साल में 20 हजार करोड़ हुआ निवेश, हर क्षेत्र में हो रहा तेजी से विकास
गोरखपुर में विकास की गंगा बह रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पिछले पांच सालों में 20000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश हुआ है। सड़कों से लेकर अस्पतालों तक हर क्षेत्र में विकास दिख रहा है। 917 करोड़ की लागत से असुरन-पिपराइच फोरलेन का निर्माण होने के बाद गोरखपुर से पिपराइच पहुंचने में महज सात से आठ मिनट लगेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज का गोरखपुर, आधुनिक भारत के आधुनिक उत्तर प्रदेश के आधुनिक गोरखपुर का दर्शन करा रहा है। जबकि, सपा की सरकार में गोरखपुर में बिजली नहीं मिलती थी, लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिलती थीं। बीआरडी मेडिकल कालेज खुद बीमार हो गया था।
इन विकास परियोजनाओं का हुआ लोकार्पण
- राजकीय कृषि विद्यालय चरगांवा में नवीन प्रशासनिक भवन (लागत- 9.88 करोड़ रुपये)
- राजकीय कृषि विद्यालय चरगांवा में किसान हास्टल प्रशासनिक भवन (लागत- 9.08 करोड़ रुपये)
- नथमलपुर में क्षेत्रीय जन विश्लेषक प्रयोगशाला (लागत- 24.44 करोड़ रुपये)
- राप्ती नदी पर नौसढ़ से कालेसर तक गोरखपुर रोड के समानांतर स्थित तटबंध पर छह किमी की लंबाई में सुदृढ़ीकरण (लागत- 10.28 करोड़ रुपये)
- लखनऊ-गोरखपुर मार्ग, पर अतिरिक्त दो लेन (अप स्ट्रीम) का राप्ती नदी पर पुल, पहुंच मार्ग, सुरक्षात्मक कार्य एवं भूमि अध्याप्ति कार्य (लागत- 103 करोड़ 92 लाख 76 हजार रुपये)
- लखनऊ-गोरखपुर मार्ग, अतिरिक्त दो लेन (डाउन स्ट्रीम)का राप्ती नदी पर पुल, पहुंच मार्ग, सुरक्षात्मक कार्य एवं भूमि अध्याप्ति कार्य (लागत- 117 करोड़ 99 लाख 84 हजार रुपये)
- गोरखपुर-पिपराइच मार्ग का 19.485 किमी लंबाई में फोरलेन में चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण (लागत- 917 करोड़ रुपये)
- चारफाटक-असुरन मार्ग का 2.60 किमी लंबाई में फोरलेन में चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण (लागत- 279 करोड़ रुपये)
- गोरखपुर-खजनी-सिकरीगंज मार्ग का 13 किमी लंबाई में चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण (लागत- 60.58 करोड़ रुपये)
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम स्थल पर कृषि, उद्यान, पशुपालन, मत्स्यपालन आदि विभागों तथा फार्मर्स प्रोड्यूसर कंपनियों की तरफ से लगाए गए स्टालों का भी अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने स्टालों पर प्रदर्शित उत्पादों के बारे में जानकारी ली। कृषि नमो ड्रोन के स्टाल पर मुख्यमंत्री ने नमो ड्रोन दीदी तथा अन्य स्टालों पर मौजूद लोगों से बातचीत कर उनकी हौसला अफजाई की।