उत्तराखंड में बर्फबारी का अलर्ट! आने वाले दिनों में बर्फबारी और बारिश से मौसम में भारी बदलाव
Weather Update उत्तराखंड में बर्फबारी का अलर्ट! आने वाले दिनों में बर्फबारी और बारिश से मौसम में भारी बदलाव देखने को मिलेगा। शनिवार को 2000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी हिमपात और अन्य क्षेत्रों में वर्षा के आसार हैं। आज पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों में बूंदाबांदी हो सकती है। जानिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान और किन क्षेत्रों में हो सकती है भारी बर्फबारी।
उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदल ली है। प्रदेशभर में बादलों का डेरा है। दून में सुबह से ही धुंध छाई हुई है और धूप के दर्शन नहीं हो रहे हैं। इसके साथ ही सर्द हवाएं कंपकंपी छुटा रही हैं।
बेघर और गरीबों को ज्यादा दिक्कतें उठानी पड़ रही है। सुल्तानपुर नगर पंचायत क्षेत्र में वर्ष 2007-08 में विधायक निधि 7.24 लाख की लागत से रैन बसेरा तो बनाया लेकिन अक्सर यह बंद रहता है। उस पर नगर पंचायत का ताला लटका है।