श्रद्धालुओं व पर्यटकों की सुविधा के लिए प्रयागराज विकास प्राधिकरण महाकुंभ आने वाले लोगों को पीडीए होम स्टे की सुविधा प्रदान करेगा
श्रद्धालुओं व पर्यटकों की सुविधा के लिए प्रयागराज विकास प्राधिकरण और सुविधा प्रदाता ‘गांव देखो’ टीम के बीच समझौता किया गया है। दरअसल अब महाकुंभ आने वाले लोगों को पीडीए होम स्टे की सुविधा प्रदान करेगा। पर्यटकों को किफायती और आरामदायक आवास के लिए होमस्टे एक अच्छा विकल्प हो सकता है। पंजीकरण प्रक्रिया उत्तर प्रदेश पर्यटन और पीडीए द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार की जाएगी।