उत्तराखंड में जबरदस्त बर्फबारी,त्यूणी-चकराता-मसूरी राष्ट्रीय राजमार्ग पर 30 तक यातायात पूरी तरह ठप
उत्तराखंड में भारी बर्फबारी ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। त्यूणी-चकराता-मसूरी राष्ट्रीय राजमार्ग पर करीब तीस किलोमीटर तक बर्फ की मोटी चादर जम गई है जिससे यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है। कई पर्यटक बर्फबारी में फंस गए हैं। बर्फबारी से किसानों में खुशी का माहौल है। वहीं उत्तराखंड में पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।
इसी प्रकार साहिया में भी ग्राम पंचायत मुगाड के गांव मुडोई कचाणू के ग्रामीणों ने भी बर्फ में हारूल नृत्य किया। इस मौके पर कलम सिंह चौहान, अतर चौहान, मेहर सिंह चौहान, नेपाल चौहान, सूरत चौहान, मोहर सिंह चौहान, सचिन चौहान,खजान चौहान, पीयूष आदि का कहना था कि सीजन की दूसरी बर्फबारी से सभी उत्साहित हैं।