कांग्रेस ने जारी की 26 और प्रत्याशियों की लिस्ट,मनीष सिसोदिया के खिलाफ फरहाद सूरी को मैदान में उतारा
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार देर रात जारी दूसरी लिस्ट में कांग्रेस ने 50 प्रतिशत से ज्यादा उम्मीदवार नए रखे हैं। इनमें भी ज्यादातर विधायक का चुनाव पहली बार लड़ रहे हैं। ऐसे में आप और भाजपा उम्मीदवारों को यह कितनी टक्कर दे पाएंगे आने वाला वक्त ही बताएगा। जानकारी के मुताबिक 26 उम्मीदवारों की इस लिस्ट में 16 उम्मीदवार नए हैं।
दूसरी लिस्ट में जिन नेताओं को टिकट दी गई है, उन्हें लेकर पार्टी की चयन प्रक्रिया पर भी सवाल उठ रहे हैं। कहा तो यह भी जा रहा है कि कांग्रेस ने बहुत सी सीटों पर आप और भाजपा दोनों को वाकओवर दे दिया है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार देर रात जारी दूसरी लिस्ट में कांग्रेस ने 50 प्रतिशत से ज्यादा उम्मीदवार नए रखे हैं। इनमें भी ज्यादातर विधायक का चुनाव पहली बार लड़ रहे हैं। ऐसे में आप और भाजपा उम्मीदवारों को यह कितनी टक्कर दे पाएंगे आने वाला वक्त ही बताएगा। जानकारी के मुताबिक 26 उम्मीदवारों की इस लिस्ट में 16 उम्मीदवार नए हैं।
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। मंगलवार देर रात इस लिस्ट में पार्टी ने 26 प्रत्याशियों के नाम का एलान किया है। कांग्रेस की इस दूसरी में लिस्ट में 50 प्रतिशत से ज्यादा नए चेहरे हैं। इनमें ज्यादातर उम्मीदवार ऐसे हैं जो पहली बार विधायक का चुनाव लड़ रहे हैं।
दूसरी लिस्ट में जिन नेताओं को टिकट दी गई है, उन्हें लेकर पार्टी की चयन प्रक्रिया पर भी सवाल उठ रहे हैं। कहा तो यह भी जा रहा है कि कांग्रेस ने बहुत सी सीटों पर आप और भाजपा दोनों को वाकओवर दे दिया है।
हाजी इशराक खान आम आदमी पार्टी से वर्ष 2015 में सीलमपुर के विधायक रहे। मौजूदा समय में इस सीट से आप ने उन्हें टिकट नहीं दिया तो कांग्रेस में चले गए। अब आप के प्रदेश संयोजक व मंत्री गोपाल राय को बाबरपुर सीट पर चुनौती देंगे।
