नेपाल में भूकंप के झटकों से उत्तराखंड से यूपी तक डोली धरती,उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में 4.8 तीव्रता का भूकंप आया
शनिवार तड़के उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में 4.8 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप के झटके पिथौरागढ़ बागेश्वर चंपावत अल्मोड़ा और ऊधम सिंह नगर जिलों में महसूस किए गए। उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि भूकंप का असर उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी बहराइच सीतापुर बलरामपुर अयोध्या लखनऊ तक रहा। उत्तराखंड में किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है।
शनिवार तड़के अचानक उत्तराखंड से यूपी तक धरती डोल गई। तड़के 3:59:03 बजे आए भूकंप की तीव्रता 4.8 मेग्नीट्यूड रही। भूकंप के झटकों को उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में महसूस किया गया। पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत, अल्मोड़ा व ऊधम सिंह नगर जिलों में भूकंप के दौरान कई लोग घरों से बाहर निकल आए।