यूपीसीएल ने दी बड़ी राहत निगम पर निरंतर बढ़ रही देनदारी, अब 5000 करोड़ रुपये हुआ बकाया
UPCL यूपीसीएल ने बड़ी राहत दी है । उत्तराखंड के 24 लाख बिजली उपभोक्ताओं की जेब पर अब भार नहीं पड़ेगा। बढ़ते बकाया के कारण उपभोक्ताओं पर टैरिफ बढ़ने का खतरा था लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। ऊर्जा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने बताया कि इस प्रकरण के समाधान के लिए देनदारी को छोटे-छोटे हिस्से में विभाजित किया जाएगा।