धामी सरकार ने चार आईएएस तीन पीसीएस अधिकारियों के दायित्वों में किया बदलाव , सात अधिकारियों का तबादला
धामी सरकार ने चार आईएएस तीन पीसीएस अधिकारियों के दायित्वों में बदलाव किया है। आईएएस नमामि बंसल को नगर निगम देहरादून के नगर आयुक्त पद पर भेजा है। नैनीताल की डिप्टी कलेक्टर ऋचा सिंह को अब नगर निगम हल्द्वानी के नगर आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई है। जिन अन्य आईएएस अधिकारियों के दायित्व बदले हैं उनमें अपर सचिव प्रशांत आर्य से प्रबंध निदेशक जीएमवीएन का दायित्व वापस लिया गया है।