चीनी मिलों में उत्पादित किया जा रहा शीरे का उचित नियंत्रण किया जाएगा,यूपी में चीनी मिलों पर नजर रखेंगे अधिकारी
बरेली में आबकारी विभाग ने चीनी मिलों से निकलने वाले शीरे पर नियंत्रण के लिए छह टीमें बनाई हैं। इन टीमों में छह सहायक आबकारी आयुक्त शामिल हैं जिन्हें चीनी मिलों का आवंटन किया गया है। टीमें महीने में तीन बार मिलों का निरीक्षण कर शीरे का स्टॉक चेक करेंगी और कमी मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। सरकार की शीरा नीति के तहत यह कदम उठाया गया है।
इसके लिए मंडल में छह सहायक आबकारी आयुक्त को लगाया गया है। बरेली के सहायक आबकारी आयुक्त हेमंत कुमार चौधरी को मीरगंज, सेमीखेड़ा, नवाबगंज और बहेड़ी चीनी मिल आवंटित की गई है। विनोद कुमार को बीसलपुर, बरखेड़ा, यदू, शेखूपुर चीनी मिल आवंटित है। पीलीभीत के सहायक आबकारी आयुक्त अश्विनी कुमार एलएच चीनी मिल और पूरनपुर चीनी मिल देखेंगे। बरेली की अनीता मर्तोलिया शाहजहांपुर की रोजा और द्वारिकेश चीनी मिल देखेंगी।