चकराता के ऊंचाई वाले इलाकों में दस साल बाद दिसंबर में बर्फबारी हुई,माइनस एक डिग्री तक पहुंचा पारा
चकराता के ऊंचाई वाले इलाकों में दस साल बाद दिसंबर में बर्फबारी हुई है। सेब के अच्छे उत्पादन के लिए यह बर्फबारी बहुत फायदेमंद है। बागवानी से जुड़े किसान इस बर्फबारी से खुश हैं। पिछले सीजन में समय पर अच्छी बर्फबारी न होने से सेब का उत्पादन कम हुआ था। इस बार दिसंबर में हुई बर्फबारी से सेब की फसल अच्छी होने की उम्मीद है।
चकराता: ग्रामीणों द्वारा अपने स्तर से अलाव की व्यवस्था की गई है। सरकारी स्तर पर इसके लिए अब तक कोई कदम नहीं उठाये गए हैं। उप जिलाधिकारी चकराता योगेश सिंह मेहरा का कहना है कि एक सप्ताह के अंदर चकराता क्षेत्र में स्थान चिह्नित कर रोजाना अलाव की व्यवस्था की जाएगी।