करोड़ों रुपये की हेराफेरी की जांच सीबीआई ने तेज कर दी,बैंक से करोड़ों रुपये की हुई थी घपलेबाजी
एसबीआई की लीलापुर शाखा में हुई करोड़ों रु की हेराफेरी की जांच सीबीआई ने तेज कर दी है। इससे जहां बैंक में खलबली मची है वहीं पीड़ितों को अपनी डूबी रकम मिल जाने की नई उम्मीद जगी है। इसी साल मार्च में यह मामला पकड़ में आया था। पूर्व मैनेजर जयनाथ सरोज पर दो दर्जन से अधिक खाता धारकों ने धोखाधड़ी करके रुपये हड़पने का आरोप लगाया था।