प्रदेश के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में सड़कों एवं पुलों के निर्माण में आएगी तेजी

देहरादून। प्रदेश में सड़कों और पुलों के निर्माण कार्यों में तेजी लाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बजट पोटली खोली है। छह जिलों के नौ विधानसभा क्षेत्रों में सड़कों एवं पुलों के निर्माण के लिए 67.95 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है। उधर, मुख्यमंत्री ने प्रदेश में शीतलहर से बचने को पौड़ी जिले को 15 लाख रुपये और शेष 12 जिलों को 10-10 लाख रुपये स्वीकृत किए हैं। 

वर्षाकाल बीतने के बाद अब निर्माण कार्यों की गति बढ़ाने पर सरकार बल दे रही है। कुमाऊं मंडल में चार जिलों के पांच विधानसभा में विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए 42.87 करोड़ और गढ़वाल मंडल के तीन जिलों के चार विधानसभा क्षेत्रों के लिए 25.08 करोड़ की राशि दी है। 

नैनीताल जिले के कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पनचक्की चौराहे से कमलुवागांजा तक 8.2 किमी नहर कवरिंग के कार्य एवं चौफला चौराहे से कठघरियां चौराहे तक 3.1 किमी के निर्माण को 12.45 करोड़ की राशि स्वीकृत की है। अल्मोड़ा जिले के जागेश्वर विधानसभा क्षेत्र में पोखरी-बैगनिया व पोखरी बिनवाल के लिए चायखान से बलिया होते हुए संपर्क मार्ग के डामरीकरण एवं सुधारीकरण को 6.38 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति दी है।

इसी प्रकार मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत चंपावत जिले के चंपावत विधानसभा क्षेत्र में बलिदानी शिरोमणि चिल्कोटी मोटर मार्ग के सुधारीकरण कार्य को 9.58 करोड़ व टनकपुर के आंतरिक मार्गों के हाटमिक्स डीबीएम से सुधारीकरण को 5.98 करोड़ रुपये दिए हैं। 

लोहाघाट विधानसभा क्षेत्र में कालसन ठांठा मोटर मार्ग से बनोली सुदर्का, ठांठा मोटर मार्गों के सुधारीकरण कार्य के लिए 3.46 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं।

राज्य योजना के अंतर्गत ऊधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र में ट्रांजिट कैंप में झील से चामुंडा मंदिर तक मार्ग के पुनर्निर्माण व चौड़ीकरण कार्य के लिए 2.2 करोड़ और रुद्रपुर ब्लाक के अंतर्गत मुख्य बाजार में संपर्क मार्गों को हाटमिक्स से दोबारा बनाने के लिए 2.82 करोड़ की राशि को स्वीकृति दी। 

डबल लेन होगा लंबरपुर से लांघा मोटर मार्ग

मुख्यमंत्री धामी ने देहरादून जिले के विकासनगर विधानसभा क्षेत्र के लंबरपुर से लांघा मोटर मार्ग को डेढ़ लेन से दो लेन करने के कार्य के लिए 10.86 करोड़ रुपये दिए। राज्य योजना के अंतर्गत राजपुर रोड विधानसभe क्षेत्र में देहरादून-रायपुर रोड में चूना भट्टा के निकट रिस्पना नदी पर 55 मीटर विस्तार सेतु के निर्माण को 5.84 करोड, टिहरी जिले के धनोल्टी विधानसभा क्षेत्र के विकासखंड जौनपुर में बिलोंदी पुल से फिडोगी-धनोल्टी मोटर मार्ग के लिए 3.70 करोड़ और बरोटीवाला-अम्बाड़ी मोटर मार्ग पर 20 मीटर गार्डर ब्रिज के निर्माण को 2.19 करोड़ की राशि को हरी झंडी दिखा दी। उत्तरकाशी जिले के पुरोला विधानसभा क्षेत्र में कमल नदी गुन्याटिगांव मोटर मार्ग विस्तारीकरण के कार्य को चार लाख रुपये व गुन्याटिगांव में इंटर कालेज मंदिर मार्ग तक इंटरलाकिंग के निर्माण को 26 लाख रुपये स्वीकृत किए। 

बलिदानी खुशाल सिंह अधिकारी के नाम पर अस्कोट आइटीआइ का नामकरण

मुख्यमंत्री धामी ने पिथौरागढ़ जिले के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अस्कोट का नाम बलिदानी नायक सैनिक खुशाल सिंह अधिकारी (सेना मेडल) के नाम पर रखने की स्वीकृति प्रदान की। \B\B 

शीतलहर से बचाव को 1.35 करोड़ रुपये स्वीकृत

उधर, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शीतलहर से बचाव को जिलों को 1.35 करोड़ की राशि को स्वीकृति दी। इस राशि से अलाव जलाने के साथ ही कंबल वितरण किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने इस मद में पौड़ी जिले के लिए 15 लाख रुपये और शेष 12 जिलों के लिए 10-10 लाख की राशि को मंजूरी दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.