CBSE के सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू,पढ़िए पूरी खबर
आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भरें आवदेन फार्म
आवेदन करने के लिए जरूरी है कि वर्ष 2024 में 10वीं कक्षा सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध स्कूल से पास की है। साथ ही और पहले पांच विषयों में निर्धारित अंक प्राप्त किए हो और वे 11वीं कक्षा में सीबीएसई बोर्ड के स्कूल में ही पढ़ रही हों। 10वीं में कम से कम 60 प्रतिशत अंक जरूरी हैं। वर्ष 2023 में जिन छात्राओं ने इस स्कॉलरशिप को प्राप्त किया है उन्हें इस रिन्यू कराना होगा।
स्कॉलरशिप के लिए दस्तावेज
- सीबीएसई की इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने के लिए छात्राओं को अपनी बैंक का नाम,
- खाता संख्या,
- आरटीजीएस,
- आइएफएससी कोड जैसी जानकारियां जमा करनी है
- साथ ही आवेदन फार्म सहित सभी दस्तावेज में उनका सिग्नेचर होना अनिवार्य है
जांच में लापरवाही मिली तो होगी सख्त कार्रवाई
पौड़ी: शिक्षा विभाग ने विकासखंड थलीसैंण के राजकीय प्राथमिक विद्यालय स्यूंसाल में बीते बुधवार को शिक्षक के न पहुंचने और बच्चों के घर लौटने के मामले को गंभीरता से लिया है।
बीते बुधवार को इस विद्यालय में शिक्षक के न पहुंचने पर पीटीए व कई अभिभावकों ने खासी नाराजगी जताई थी। मामले से विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया। इस पर प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी रणजीत सिंह नेगी ने खंड शिक्षा अधिकारी थलीसैंण को जांच के निर्देश दिए थे।
खंड शिक्षा अधिकारी विवेक पंवार ने बताया कि बीते बुधवार को राप्रावि स्यूंसाल में शिक्षक के न पहुंचने का मामला संज्ञान में आया है। बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच में आरोप सही पाए जाने पर शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।