घर रोशन कर बिजली बिल दबाने वालों से ऊर्जा निगम सख्ती से निपट रहा , 300 से ज्‍यादा लोगों के काटे कनेक्‍शन

हल्द्वानी। घर रोशन कर बिजली बिल दबाने वालों से ऊर्जा निगम सख्ती से निपट रहा है। बार-बार नोटिस भेजने के बावजूद बकाया जमा नहीं करने वालों के घर जाकर वसूली हो रही है। फिर भी रकम नहीं चुकाने वाले उपभाक्ताओं का बिजली कनेक्शन मौके पर ही काटा जा रहा है। सोमवार को भी हल्द्वानी के नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में निगम कर्मियों ने 34 बड़े बकाएदारों के कनेक्शन काटे। इस दौरान कर्मचारियों से लोगों ने बहस भी की। 

विद्युत वितरण खंड नगर के अधिशासी अभियंता प्रदीप कुमार ने बताया कि गौजाजाली में शिविर लगाकर वसूली की गई। बकाएदारों ने कैंप में आकर 5.68 रुपये जमा करवाए। वहीं, सूची में शामिल 16 बकाएदार सूचित किए जाने के बावजूद भी नहीं आए। ऐसे में टीम ने संबंधित उपभोक्ताओं के घर जाकर कनेक्शन काटने की कार्रवाई की। 

बकाएदार उपभोक्ताओं के घर-घर जाकर की वसूली

इधर, ग्रामीण खंड की टीम ने बकाएदार उपभोक्ताओं के घर-घर जाकर वसूली की। इसमें कमलुवागांजा, टीपी नगर और धौलाखेड़ा क्षेत्र में टीमें गईं। यहां 18 डिफाल्टरों के बिजली कनेक्शन काटे गए। अधिकारियों के अनुसार इन पर करीब 25 लाख रुपये बकाया हैं। वहीं, 35 लाख रुपये वसूले गए। ऐसे में दोनों खंडों ने 40 लाख रुपये से अधिक वसूल किए हैं। अधिकारियों का कहना है कि अभी तक 300 से अधिक कनेक्शन काटे जा चुके हैं। वसूली की कार्रवाई जारी रहेगी। 

सेंट पाल्स, शीशमहल और मंडी फीडर क्षेत्र में रहेगी आपूर्ति ठप

विद्युत वितरण खंड नगर के ईई प्रदीप कुमार ने बताया कि सड़क चौड़ीकरण कार्य के कारण नैनीताल रोड पर पेड़ों का कटान होना है। ऐसे में मंगलवार और बुधवार को आपूर्ति प्रभावित रहेगी। सेंट पाल्स और शीशमहल फीडर से जुड़े क्षेत्रों में मंगलवार को आपूर्ति प्रभावित रहेगी, जबकि मंडी फीडर से जुड़े इलाकों में दोनों दिन सप्लाई सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक ठप रहेगी। उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है।

रामनगर में ऊर्जा निगम ने कब्जेदारों की काटी बिजली

इससे पहले तराई पश्चिमी वन प्रभाग के आरक्षित क्षेत्र पूछड़ी नई बस्ती में ऊर्जा निगम ने कार्रवाई करते हुए सैकड़ों घरों की बिजली काट दी थी। रामनगर रेंज के तहत आरक्षित वन क्षेत्र पूछड़ी में 151 परिवारों को वन विभाग ने बेदखली के आदेश जारी कर हटाने की कार्रवाई प्रस्तावित की है। यहां रह रहे कई परिवारों के पास बिजली के कनेक्शन हैं। वनाधिकारी पूर्व में ऊर्जा निगम को अपने कनेक्शन हटाने के लिए कह चुके हैं। रविवार को ऊर्जा निगम की टीम ने आरक्षित नई बस्ती पूछड़ी क्षेत्र में विभागीय टीम ने एक-एक कनेक्शन हटाने के बजाए सीधे ट्रांसफार्मर से ही कनेक्शन हटाकर बिजली की सप्लाई रोक दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.