मणिपुर के जिरीबाम में आतंकी हमले में मारे गए 8 लोग, सीआरपीएफ का एक जवान घायल
राहत शिविर को निशाना बनाने वाले थे आतंकी
उन्होंने ये भी कहा कि असम के साथ अंतरराज्यीय सीमा पर स्थित गांव बोरोबेकरा में 11 नवंबर को केंद्रीय बलों के साथ गोलीबारी में सभी 10 आतंकवादी मारे गए। इस घटना में सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया।
पूरे राज्य में अफस्पा लागू करने की मांग
दूसरी ओर मणिपुर के दस कुकी विधायकों ने लूटे गए हथियारों को बरामद करने के लिए पूरे राज्य में अफस्पा लागू करने की मांग की है। इन विधायकों में राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन के सात विधायक भी शामिल हैं।
इस बीच, राज्य के कुछ हिस्सों में दोबारा अफस्फा लागू करने की मांग को लेकर इंफाल घाटी में प्रदर्शन किए गए। जबकि राज्य के पांच जिलों में कर्फ्यू में ढील दी गई।
बता दें कि हिंसा प्रभावित जिरीबाम सहित मणिपुर के छह पुलिस थाना क्षेत्रों में सशस्त्र बल विशेष अधिकार अधिनियम (अफस्पा) को फिर से लागू कर दिया गया है।