स्‍कूल जा रहे छात्र को बस ने कुचला, मौत के बाद फूटा साथी छात्रों का गुस्‍सा

बस की टक्कर से विद्यालय जा रहे एक छात्र की मौत हो गई। इससे गुस्साए ग्रामीणों ने पहले स्थानीय मार्ग फिर छात्रों ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे जाम कर दिया। इससे दूर-दूर तक वाहनों की कतार लग गई है। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी उन्हे समझाने में लगे हैं।

पासियापारा गांव निवासी लवकुश सुबह घर से साइकिल लेकर विद्यालय श्रीराम देव सिंह इंटर कॉलेज में पढ़ने के लिए जा रहे थे। कामतागंज बाजार के पहले दोस्तपुर नेमपुर मार्ग पर आ रही बस की चपेट में आए। सिर पहिए के नीचे आने से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इससे मौके पर छात्र की मौत हो गई।

ड्राइवर को पकड़ा, बस में तोड़फोड़

गुस्साए ग्रामीणों ने बस रोक ली और चालक को पकड़ लिया। बस में तोड़फोड़ भी की। साथ ही जाम लगाकर आवागमन ठप कर दिया। लगभग तीन घंटे से स्थानीय मार्ग जाम है। उधर, दुर्घटना की जानकारी मिलने पर कालेज के छात्र भड़क उठे। उन्होंने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे जाम कर दिया।

छह महीने पहले हुई थी प‍िता की मौत

मृतक छात्र के पिता रामदीन की मौत बीमारी से छह माह पहले हो चुकी है। बड़ा भाई अभिषेक है। मां नीतू का रो-रो कर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने ड्राइवर को बंधक बना लिया है। एसडीएम उत्तम तिवारी पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता दिलाने की बात कर रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.